
छत्तीसगढ़ ने शुरू की गोमूत्र की खरीद, चार रुपए प्रति लीटर की दर से होगी खरीद
छत्तीसगढ़ में 28 जुलाई से गोमूत्र की खरीद शुरू की . मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य के गांवों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए गोमूत्र की खरीद शुरू की. किसान इसका इस्तेमाल खेती के लिए कर पाएंगे.
छत्तीसगढ़ सरकार गोबर के बाद अब किसानों से गोमूत्र की खरीद करेगी. इसकी तैयारी पहले से ही चल रही थी. 28 जुलाई को छत्तीसगढ़ में मनाए जाने वाले हरेली त्योहार के दिन इसकी अधिकारक घोषणा की और खरीदी शुरू की | छत्तीसगढ़ में गोमूत्र का इस्तेमाल अब इको फ्रेंडली खाद के तौर पर इस्तेमाल करने की योजना बनाई जा रही है. इसके तहत किसानों से इसकी खरीद की जाएगी. इसके जरिए किसानों की आय बढ़ाने का राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया गोमूत्र की खरीद छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलायी जा रही गोधन न्याय योजना के तहत की जाएगी, जिसके शुरुआत प्रदेश में दो साल पहले की गयी थी. यह छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख योजना है. बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक दो महीने पहले ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए गोमूत्र खरीद की परिकल्पना की थी.
चार रुपए प्रति लीटर की दर से होगी खरीद
मुख्यमंत्री की परिकल्पना के बाद छत्तीसगढ़ के कामधेनु विश्वविद्यालय और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के गोमूत्र के मूल्यवर्धन की जरूरत बढ़ाने का आकलन करने के लिए एक अध्ययन किया था. अध्ययन की रिपोर्ट के आधार पर छत्तीसगढ़ कैबिनेट ने पिछले सप्लाह ही गोमूत्र की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इसमें यह तय हुआ था कि किसानों से चार रुपए प्रति लीटर गोमूत्र की खरीद की जाएगी. गोधन न्याय मिशन के निदेशक अय्याज तंबोली के अनुसार, प्रत्येक जिले में दो आत्मनिर्भर ‘गौठान’ (गौशाला) खरीद के लिए अधिकृत होंगे.
अपने उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करेंगे गौठान
गोमूत्र खरीद के नियमों से मुताबिक राज्य में गौठान अपने स्वयं के संसाधनों और उपलब्ध धन का उपयोग गोमूत्र की खरीद के लिए किया जाएगा. अय्याज तंबोली ने कहा कि जिला कलेक्टरों को दो गौठानों की पहचान करने के लिए और उनमें आवश्यक व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. जिन केंद्रों में गोमूत्र की खरीद की जाएगी उन केंद्रों में पीएच मापने का यंत्र और ग्रेविटी मापने के लिए उपकरणों की आवश्यकता होगी.