
भोपाल–कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा . प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में कृषि अधोसंरचना मे सुधार के लिए 1 लाख करोड़ रूके एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का प्रावधान किया है जिसमें मध्य प्रदेश को 7440 करोड़ रू से 12000 करोड़ रू तक की वित्तीय सुविधा का प्रावधान है।इसवित्तपोषण सुविधा के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के लिए 2 करोड रुपए तक ऋण गारंटी कवरेज CGTMSE के अंतर्गत उपलब्ध होगी।इस कवरेज के लिए शुल्क काभुगतान भारत सरकार द्वारा किया जाएगा साथ ही एफपीओ प्रमोशन स्कीम में किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं।इस योजना का लाभ किसानो द्वारा अन्यसब्सिडी योजना जो बैंक से लिंक हैं, उनके लिए भी किसान भाई ले रहे हैं–ई–मार्केट प्लेटफॉर्म सप्लाई चैनशायलोस यूनिटछंटाई एवं ग्रेडिंग इकाई सामग्रीपरिवहन वाहन भण्डारण ग्रहपैक हाउस
प्राइमरी प्रोसेसिंग सेंटर परीक्षण प्रयोगशालाएं
प्रदेश में एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का उपयोग करने में हमारे रायसेन, भोपाल, सीहोर, होशंगाबाद एवं विदिशा जिले अग्रणी हैं। रायसेन जिले के 123 प्रोजेक्ट के लिए 117.9 करोड़ रू, भोपाल के 68 प्रोजेक्ट के लिए 80.67 करोड़ रू सीहोर जिले के 73 प्रोजेक्ट के लिए 62.77 करोड़ रू, होशंगाबाद जिले के 63 प्रोजेक्ट के लिए 56.95 करोड़ रू, विदिशा जिले के 56 प्रोजेक्ट के लिए 50.72 करोड़ रूकी ऋण राशि AIF के तहत् स्वीकृत की जा चुकी है इस प्रकार ये 5 जिले प्रदेश में शीर्ष पर हैं। एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के अंतर्गत मध्यप्रदेश में बैंकों द्वारा वेयरहाउस के 1020 प्रोजेक्ट के लिए 896.5 करोड रू, कोल्ड स्टोरेज के 11 प्रोजेक्ट के लिए34.76 करोड रू, प्रायमरी प्रोसेसिंग सेंटर के 40 प्रोजेक्ट के लिए 24.05 करोड रू, शॉर्टिंग एवं ग्रेडिंग के 25 प्रोजेक्ट के लिए 14.78 करोड़ रू एवं अन्य 58 प्रोजेक्ट के लिए 27.35 करोड़ रू की राशि मध्यप्रदेश में बैंकों द्वारा स्वीकृत की जा चुकी है।कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा की शिवराज सरकार किसानो के दिल पर राज करना जानती है और किसानो का भला मोदी जी से जायदा कोई नहीं करसकता ।