किसानों को मिला बड़ा तोहफा- इस राज्य सरकार ने फसल मुआवजा राशि को 12000 से बढ़ाकर 15000 रुपये किया

किसानों को मिला बड़ा तोहफा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात देते हुए फसल नुकसान (Crop Loss) होने पर दी जाने वाली मुआवजा राशि को 12 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये और 10 हजार राशि को बढ़ाकर 12,500 रुपये कर दिया है. इसके साथ-साथ इससे नीचे के स्लैब में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की घोषणा भी की है. मुख्यमंत्री ने यह घोषणा सोमवार को करनाल में 263 करोड़ रुपये की लागत से बने आधुनिक सहकारी चीनी मिल के शुभारंभ के दौरान की है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार देश भर में सबसे ज्यादा फसल मुआवजा (Compensation) दे रही है. फिर भी कुछ वर्षों से बढ़ोतरी नहीं हुई थी, इसलिए इसमें बढ़ोतरी की गई है. मुख्यमंत्री ने किसानों से आह्वान किया कि वे फसल बीमा जरूर करवाएं.

आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है

मनोहरलाल ने कहा कि सरकार ने दो दिन पहले ही घोषणा की है कि 2 एकड़ भूमि के किसान को फसल बीमा प्रीमियम नहीं भरना पड़ेगा. वहीं 2 से 5 एकड़ भूमि के किसान को राहत देते हुए आधा प्रीमियम सरकार की तरफ से भरने का निर्णय लिया है. जबकि 5 एकड़ से अधिक भूमि वाले किसानों को खुद फसल बीमा करवाना होगा.

जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.