गुजरात में 17 FPO स्थापित कर रहा इफको, अगले 4 साल में 50 हजार किसानों को जोड़ने का लक्ष्य

प्रमुख उर्वरक कंपनी की शाखा इफको किसान संचार लिमिटेड, नाबार्ड और एनसीडीसी के सहयोग से गुजरात में 17 किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) स्थापित कर रही है. इफको किसान ने एक बयान में कहा कि इस साल के अंत तक कुल 5,000 किसान इन एफपीओ से जुड़ेंगे और वर्ष 2025 तक 50,000 से अधिक किसान इससे जुड़ जाएंगे. बयान के अनुसार ये एफपीओ, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) और राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) के सहयोग से स्थापित किए जा रहे हैं और ये गुजरात के कई जिलों में फैले होंगे. इफको किसान संचार लिमिटेड के प्रमुख ( कृषि व्यवसाय सेवा प्रमुख) संजीव शर्मा ने कहा, ‘इफको किसान को दो कार्यान्वयन एजेंसियों – नाबार्ड और एनसीडीसी द्वारा गुजरात राज्य में 17 एफपीओ स्थापित करने के लिए चुना गया है. ये एफपीओ विभिन्न प्रकार की फसल के लिए जरुरतों को पूरा करेंगे.’ कंपनी ने कहा कि वह एक स्थायी व्यवसाय मॉडल बनाने के लिए किसानों को सौंपने का इरादा रखती है. यह कृषि-तकनीक के उपयोग, तौर तरीकों के पैकेज (पीओपी), फसल कटाई के बाद उनका प्रबंधन, प्राथमिक प्रसंस्करण, गुणवत्ता मानकों आदि पर नियमित प्रशिक्षण प्रदान करेगा. इफको किसान अपने किसान फॉरवर्ड लिंकिंग कार्यक्रम (एफएफएलपी) के तहत किसानों को इन एफपीओ एवं किसानों को बाजार संपर्क समर्थन की सुविधा भी देगा. शर्मा ने कहा कि कंपनी किसानों को फॉरवर्ड लिंकेज मुहैया कराएगी ताकि उन्हें अपनी उपज का बेहतर दाम मिल सके. केंद्र ने वर्ष 2025-26 तक 10,000 एफपीओ के गठन का लक्ष्य रखा है. इफको किसान चार प्रमुख कार्यक्षेत्रों में काम करती है – स्मार्ट कृषि समाधान प्रदाता; पशु चारा व्यवसाय; कृषि तकनीक; दूरसंचार और कॉल सेंटर सेवाएं. कंपनी ग्रीन सिम, इफको किसान कृषि मोबाइल ऐप, किसान कॉल सेंटर सेवाएं आदि जैसी सेवाएं प्रदान करती है. छोटे सीमांत एवं भूमिहीन किसानों को, एफपीओ से जोड़ने से किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए उनकी आर्थिक क्षमता एवं बाजार संपर्क बढ़ाने में सहायता मिलेगी. इस तथ्‍य को ध्‍यान में रखते हुए भारत सरकार ने 10,000 एफपीओ के गठन एवं संवर्धन नामक स्‍कीम आरंभ की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 29 फरवरी 2020 को चित्रकूट (उत्‍तर प्रदेश) में 6865 करोड़ रुपए के बजटीय प्रावधान के साथ इस स्‍कीम का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया था. 10 हजार एफपीओ बनाने की नई स्‍कीम में कार्यान्‍वयन एजेंसियों को वर्ष 2020-21 के दौरान 2200 से अधिक एफपीओ उत्‍पादक क्‍लस्‍टरों का आवंटन किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.