फ़सल बीमा के लिए रविवार को भी बैंक खुलवाए,बीमा की तारीख बढ़ाई–कमल पटेल

बैतूल में फसल बीमा कार्यक्रम  के अंतर्गत फसल क्षति दावा राशि वितरण कार्यक्रम में 381 करोड़ रु से अधिक के विकासकार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया।

इस दौरान कृषिमंत्री ने तंज कसा और कहा कमलनाथ जी जब 15 महीने मुख्यमंत्री थे तब वे किसी किसान के खेत में नहीं गए वल्लभ भवन में बैठे रहते थे अब वे जब विपक्ष में हैं तो ट्वीटर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं बैठे–बैठे केवल ट्वीट करते रहते हैं।कांग्रेस के शासनकाल में किसानों और गरीबों के लिए योजनाएं नहीं थीं,कृषि विकास दर माईनस में थी।कृषि मंत्री ने कहा की

पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी बाजपेयी जी”प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना”लाए जिसका लाभ करोड़ों किसान भाईयों बहनों मिल रहा है और प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना में करोड़ों रू मिल रहे हैं। PM श्री नरेन्द्रमोदी  जी का संकल्प है किसानों की आय दोगुना करना। मंत्री ने आगे कहा  की हमने 2020 में खराब हुई फसलों का, वनग्रामो का भी बीमा करवाया,फ़सल बीमा के लिए रविवार को भी बैंक खुलवाए,बीमा की तारीख बढ़ाई,पूर्व कांग्रेस सरकार ने स्केल ऑफ फाइनेंस 100% से घटाकर 75% कर दिया था उसे बढ़ाकर पुनः 100% किया उसी का परिणाम है कि आज हम सर्वाधिक बीमा क्लेम देने जा रहे हैं।  श्री शिवराज  चौहान  जी के नेतृत्व में हम किसानों के लिए सतत कार्य कर रहे हैं।पहले हम किसान हैं बाद में मंत्री और मुख्यमंत्री हैं इसीलिए हमे किसानों की तकलीफ पता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.