
किसानों के हित के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जाती है. साथ ही किसानों की आय को दुगुनी करने के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में उत्तर प्रदेश उद्यान विभाग द्वारा कई जिलों में प्रमुख योजनाएं चलाई जा रही है. सरकार ने पहले आओ- पहले पाओ के आधार पर बागवानी पर लोन देने का फैसला लिया है. इस लेख में पढ़े कैसे आप इस योजना का लाभ ले सकते है.इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के सीडीओ ईशान प्रताप सिंह के मुताबिक, किसानों के हित में कुछ प्रमुख योजनाएं चलाई जा रही है. जिनका लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा. इसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभ प्राप्त किया जा सकता है. सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए आवेदन करें और पाएं इस योजना का पूर्ण रूप से लाभ. इन सभी दस्तावेजों को लेकर किसी भी जन सेवा केंद्र पर ऑनलाइन आवेदन फार्म के साथ भरकर जमा कर दें. कृषि विभाग द्वारा किसान की जमीन का निरीक्षण किया जायेगा एवं योजना के अंतर्गत डीबीटी के माध्यम से अनुदान की धनराशि किसान के खाते में भेज दी जाएगी.
इस योजना के तहत नवीन बागवानी व फल क्षेत्र की खेती जैसे- आम, अमरूद, लीची के बाग़ लगाने व पपीते की खेती पर अनुमानित लागत का 50% अनुदान के रूप में प्राप्त किया जा सकता है. साथ ही मसाला फसलों जैसे लहसुन, प्याज व मसाला मिर्च एवं फूलों की खेती जैसे गेंदा और सब्जियों की खेती पर भी डीबीटी के माध्यम से अनुदान किसानों को दिया जा रहा है.