
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी अपनी ही पार्टी के खिलाफ हुए खड़े
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए विरोधी हिंदूवादी बताया
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यन स्वामी भारतीय जनता पार्टी से नाराज चल रहे हैं |इनकी नाराजगी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है भारतीय जनता पार्टी समर्पित उत्तराखंड की सरकार के फैसले से सुब्रह्मण्यन स्वामी नाराज चल रहे हैं | स्वामी ने ट्विटर पर उत्तराखंड के देहरादून में साधु संत द्वारा राज्य सरकार के उस फैसले का जिसमें हिंदू मंदिरों को अधिग्रहण करने का निर्णय लिया है , उसका विरोध कर रहे हैं| उसके पक्ष में स्वामी ने बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार दोनों को तिरछी आंखों से हुंकार भरते हुए ,इस निर्णय को हिंदू विरोधी बताया !भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को रावण की संज्ञा तक दे डाली !
स्वामी ने उत्तराखंड में साधु संतों के साथ अपना समर्थन व्यक्त करते हुए, हिंदुओं के मंदिर को बचाने के लिए जो भी आंदोलन प्रदर्शन करना पड़े ,तो उस में सहयोग देने की बात कही है ! स्वामी ने बताया कि यदि सभी मंदिर सरकार अधिकरण कर लेगी तो पुजारी एवं उससे जुड़े हुए लोगों का गुजारा करना कठिन हो जाएगा ! जबकि संविधान की धारा 25 और 26 के अंतर्गत मंदिर ,मस्जिद ,गिरजाघर को अपने हाथ में नहीं ले सकती है ! परंतु राज्य की उत्तराखंड सरकार हिंदुओं के मंदिर को अधिग्रहित करने का पाप क्यों कर रही है !सुब्रह्मण्यन स्वामी काफी समय से पार्टी लाइन से हटकर बयान दे रहे हैं !
यह ताजा बयान इसी संदर्भ में देखा जा रहा है , सुब्रमण्यम स्वामी को राष्ट्रीय कार्यसमिति से भी बाहर कर दिया गया है !जिससे सुब्रमण्यस्वामी अपनी अलग ही ताल ठोक रहे हैं !उत्तराखंड के इस मुद्दे ने स्वामी को हमलावर बना दिया है !केंद्र सरकार के शीर्ष को रावण की संज्ञा दी हैऔर हिंदू मंदिरों को बचाने के लिए वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार को दोषी करार दिया है!

ReplyForward