
भोपाल -भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने एक प्रेस वार्ता में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप लगाया कि आप की सरकार ने आपके रहते हुए जो भी कार्य कराए होगे , उसमें कमलनाथ जी ने कितना कमीशन खाया है ? जनता को वह बताएं । भाजपा ने प्रदेश कार्यालय में एक वीडियो जारी कर बताया कि, कमलनाथ अपने साक्षात्कार में बोल रहे हैं कि ,यदि शिवराज सरकार प्रदेश में ज्यादा विकास कार्य करेगी तो ज्यादा कमीशन मिलेगा । इस बात से भारतीय जनता पार्टी भड़क गई और उल्टे ही कमलनाथ को कमीशन बाज और कमीशन खोर कह डाला और कमलनाथ जी को हिसाब , प्रदेश की जनता को देना पड़ेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आपके शब्द पकड़े गए आपके सिपाह सलाहकार लोगों से 280 करोड रुपए भी पकड़े गए थे अर्थात कमलनाथ जी की दिल की बात जुबान पर आ गई। प्रदेश अध्यक्ष ने सख्त अंदाज में कमलनाथ से पूछा कि ,यह 280 करोड रुपए क्या सीधे दिल्ली से कांग्रेस कार्यालय से संबंधित थे ? प्रदेश की जनता को बताएं कि यह कमीशन खोर का अंदाज कहां से मिला। कमलनाथ के कमीशन वाला बयान का जवाब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को देना होगा। प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस पार्टी पूरी कमीशन पार्टी है ।जिसने केंद्र और कई राज्यों में शासन किया है ,उसका स्वभाव उसका व्यवहार कमीशन से जुड़ा हुआ है । भाजपा के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा इससे पूर्व भी दिग्विजय सिंह पर तंज कसा था। खरगोन दंगे पर दिग्विजय सिंह ने जो बयान बाजी की थी उस पर भी प्रदेश अध्यक्ष हमलावर हुए थे और दिग्विजय सिंह को सलाखों के पीछे डालने की बात कही थी | पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा की कार्यवाही को बकवास बताया था बीजेपी ने भी पलटवार करते हुवे कहा जिस विधानसभा में जनता के हित के लिए निर्णय लिए जाते हैं, उस विधानसभा की कार्यवाही को बकवास कहना लोकतंत्र का घोर अपमान है।