मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी बदली बदली सी नजर आ रही है

भोपाल -नगर निकाय एवं पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जिस मुस्तैदी से कार्यक्रमों का संचालन कर रही है और अपने मतदान केंद्रों को मजबूत कर रही है, जो गौर  करनेलायक है ।  मतदान केंद्रों पर अपने कार्यकर्ताओं को खड़ा करके सीधे संगठन से जोड़ रही है। पंचायत और नगर निकाय चुनाव के पूर्व ,भाजपा संगठन ने कई कार्यक्रम लागू किए थे।  और कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक सक्रिय करने में सफल हुए। नगर निगम महापौर के प्रत्याशी के चयन में जो गाइडलाइन बनाई गई उस गाइडलाइन के अनुसार ही प्रत्याशियों का चयन देखने को मिल रहा है।  जो कि साफ संकेत है कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी बदली बदली से नजर आ रही है।  राज्यसभा चुनाव में भी मध्यप्रदेश से जिन दो

महिला को भेजा गया , वह भी चौकानेवाले नाम थे । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की संगठनात्मक कार्यशैली और सक्रियता का असर भाजपा में देखने को मिल रहा है।  जयपुर में राष्ट्रीय कार्य कारिणी की बैठक में मध्यप्रदेश के संगठन की भूरी भूरी प्रशंसा हुई, जिस से गदगद होकर प्रदेश की भाजपा पूरे जोश के साथ और एक नई पहचान के साथ नगर निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में उतर रही है । यहां तक कि  कमलनाथ ने भी भाजपा के संगठन की तारीफकर चुके हैं, कमलनाथ ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को एक सभा में कहा था कि कांग्रेस भाजपा से नहीं ,उसके संगठन से हारती है।

महापौर के प्रत्याशी को लेकर  कहा –

प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने निगम महापौर के प्रत्याशी घोषित करते हुए पत्रकारों को बताया कि, जो भी प्रत्याशी पार्टी ने घोषित किए हैं वह सामाजिक रूप से मजबूत है । और उनकी योग्यता होने के साथ-साथ संगठन के प्रति अत्यधिक लगाव है।  भाजपा हमेशा ऐसे कार्यकर्ताओं का ख्याल रखती है,  उचित समय आने पर उन्हें उचित स्थान देती है । भाजपा एक ऐसा दल है जहां पर सामूहिक रूप से निर्णय लिए जाते हैं ,यह उसी का परिणाम है की छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी महापौर का चुनाव लड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.