रूस यूक्रेन युद्ध का फायदा मध्य प्रदेश के किसानों को मिलेगा – कृषि मंत्री श्री कमल पटेल

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने एक न्यूज चैनल को अपने इंटरव्यू में बताया कि मध्य प्रदेश कि  सरकार    किसान हितेषी है।  प्रदेश के लाखों किसानों जो बैंक से लोन लेते हैं ,जो समय पर ऋण जमा नहीं  करपाते है  उनकेलिए  समय सीमा बढ़ा दी गई है।  इससे लाखों किसानों को फायदा मिलेगा ।   किसान अपनी गेहूं की फसल बेचकर भी बैंक का ऋण जमा कर सकता है  ,जैसे ही वह बैंक का ऋण जमा करेगा दूसरे दिन ही उसको पुनः खेती कार्य के लिए ऋण स्वीकृत हो जाएगा।  किसान आज ऋण  अदा   करें और कल वापस ले। कमल पटेल ने कहा की  मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने ऋण जमा करने की समय सीमा को बढ़ाकर अपना किसान हितेषी चेहरा दर्शाया है । कृषि मंत्री ने गेहूं के बारे में बताया कि मध्य प्रदेश का शरबती गेहूं विदेशों तक जाता है।  कई जगह शरबती गेहूं 56 ०० सो रुपए कुंतल तक बिका है रूस और यूक्रेन का युद्ध दुनिया के लिए संकट के परंतु मध्य प्रदेश के किसानों के लिए अवसर है। गेहूं अधिक से अधिक निर्यात हो इसके लिए प्रदेश सरकार ने एक रणनीति तैयार की है जिस पर तेजी से कार्य चल रहा है। और आने वाले समय में मध्य प्रदेश का गेहूं कई देशों तक पहुंचेगा और किसानों को भी अच्छे दाम मिलेंगे।  वर्तमान में देखा जा रहा है कि, मध्य प्रदेश के किसानों को गेहूं के अच्छे दाम कई मंडियों में मिल रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.