
समय से पहले उपज पर हुआ अमेरिकी लीफ माइनर का हमला
बनखेड़ी क्षेत्र में टमाटर की फसल को चौपट करने वाले दक्षिणी अमेरिकी लीफ माइनर, टमाटर पिनवोर्म का अटैक शुरू हो गया है। इस अमेरिकी कीट को बनखेड़ी गोविंदनगर कृषि विज्ञान केंद्र ने चिन्हित किया है। छात्र भी खेतों में जाकर कीटों की पहचान कर रहे हैं। प्रतिदिन खेत में 35 से 40 वयस्क कीट की पहचान की ज
बनखेड़ी क्षेत्र में टमाटर की फसल को चौपट करने वाले दक्षिणी अमेरिकी लीफ माइनर, टमाटर पिनवोर्म का अटैक शुरू हो गया है। इस अमेरिकी कीट को बनखेड़ी गोविंदनगर कृषि विज्ञान केंद्र ने चिन्हित किया है। छात्र भी खेतों में जाकर कीटों की पहचान कर रहे हैं। प्रतिदिन खेत में 35 से 40 वयस्क कीट की पहचान की जा रही है। कृषि विज्ञानी ब्रजेश नामदेव ने बताया कि किसान सावधान रहें और नुकसान से बचने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र में संपर्क करें। उन्होंने बताया कि टुटा एबसोलिऊटा एक विनाशकारी कीट है। भारत में यह 2014 मे आ गया था। मध्यप्रदेश के जबलपुर में 2017 जबलपुर में दिखा। होशंगाबाद जिले में बनखेड़ी एवं सोहागपुर विकासखंड मे इसका प्रकोप मार्च-अप्रैल 2019 मेीं देखा गया था।
क्या होता है इससे टमाटर को नुकसानः यदि किसान सतर्क नहीं रहा तो ये कीट टमाटर की फसल को खेतों एवं ग्रीन हाउस मे टमाटर की 90 से 100 फीसद तक नुकसान पहुंचा सकता है। टमाटर पिनवोर्म, टुटा एबसोलिऊटा कीट लेपीड़ोप्टेरा गण का छोटे आकार का पतंगा है। कीट अंडे से निकलने के बाद पौधे के तने या टमाटर में सुराग बनाती है और वही मल छोड़ देती है। इसके कारण पौधा सूख जाता है और टमाटर सड़ जाता है।
कैसे करें कीट से फसल का बचाव
फेरोमोन ट्रैप का प्रयोग कर इस कीट की उपस्थिति को ज्ञात करने तथा इसकी संख्या को कम करने के लिए किया जा सकता है। प्रकाश प्रपंच लाइट ट्रेप का उपयोग करके इस कीट की संख्या एवं प्रकोप का अनुमान लगाने एवं साथ ही वयस्क कीट को एक साथ एकत्रित करके नष्ट करने मे मदद मिलती है। कीट का हमला दिखने पर खेत की जुताई, कीटग्रस्त टमाटर के पौधों तथा फलों को सही समय पर नष्ट करें। एक ही स्थान पर बार बार टमाटर की खेती नहीं करें।