PM मोदी का सपना गांव गांव पहुंचे कृषि ज्ञान गंगा- इंदौर में बने अटल बिहारी वाजपेयी कृषि विश्वविद्यालय …..

इंदौर-.PM  श्री  मोदी ने  ३५ नई फसल  प्रजाति  रिलीज़ करने पर  जोर देकर कहा की कृषि विज्ञानं  का विस्तार गांव  गांव में   होना चाहिए इस बात को लेकर   एग्री अंकुरण वेलफेयर एसोसिएशन (आवा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधे जाट ने कहा की इसी मंशा केसाथ  उनकी  कृषि मंत्री कमल पटेल  के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई जिसमें तय हुआ कि इंदौर कृषि महाविद्यालय के स्थान पर जल्दी से जल्दी एक नए कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी, जो भारत रत्न  श्री अटल बिहारी वाजपेयी कृषिविश्वविद्यालय के नाम से जाना जाएगा। इस प्रस्तावित कृषि विश्वविद्यालय का कार्यक्षेत्र संपूर्ण मालवा एवं निमाड़ क्षेत्र रहेगा नया कृषि विश्वविद्यालय आने से इस क्षेत्र में एग्रीकल्चर की नई रिसर्च का रास्ता खुलेगा एवं ढेर सारे रिसर्च स्कॉलर निकलेंगे।

मंत्री ने  स्टेट एग्रीकल्चर काउंसिल के गठन को लेकर रूचि ली एवं कृषि शिक्षा के प्राइवेट कॉलेजों के खुलने से कृषि शिक्षा की गुणवत्ता में जो हानि की जा रही है उस पर भी लगाम लगाने की बात  चर्चा में  कही । प्रतिनिधि  मंडल ने बताया की कृषि मंत्री कमलपटेल खेती  योग्य  सरकारी  जमीन व फार्म  कृषि  बेरोजगार युवको को देने पर सहमति  दी  है

इस अवसर पर एग्रीअंकुरण वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक डॉ रविंद्र राठी, राष्ट्रीय महासचिव  जगदीश कुर्मी, संयुक्त सचिव नीरज राठौर, चीफ कोआर्डिनेटर गोपी अंजना कोषाध्यक्ष  मुकेश जाट, दिनेश पटेल  के साथ अन्य पदाधिकारियों में राजेश सोनी,मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.