इंदौर कीर्तिमान गढ़ने मैं ,बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है । –इंदौरी खासियत

इंदौर कीर्तिमान गढ़ने मैं ,बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है । –इंदौरी खासियत
manish bafana -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान और संकल्प ,” स्वच्छता भारत” को इंदौर ने हाथों-हाथ लेकर, पूरे भारत में अपना लोहा मनवाया और सर्वोच्च अंक लेकर 5 बार देश का सबसे साफ सुथरा शहर का गौरव प्राप्त किया। अब इंदौर ने ठान लिया है की, इंदौर की खूबसूरती के लिए जो काम होगा , वह सर्वोच्च और देश-विदेश में नंबर वन होगा। स्वच्छता को बनाए रखने के लिए सबसे बड़ी रुकावट की गीले कचरे को बायो ऑर्गेनिक में बदलना । इस कठिन चुनौतियों को भी इंदौर ने बड़ी हिम्मत के साथ और धैर्य के साथ पूरा किया । 19 फरवरी 2022 इंदौर के लिए ऐसा गौरवशाली दिन दिवस के रूप में सामने आया है ,जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एशिया की सबसे बड़ी “गोबर धन प्लांट” का उद्घाटन करके इंदौर को बहुत बड़ी सौगात देंगे । इस प्लांट से 550 टन गीले कचरे को जैविक खाद में बदला जाएगा। जहां से कई किसान प्रति दिन 100टन जैविक खाद ले सकेंगे। और अपने खेती में फसल में डाल सकेंगे। इस प्रक्रिया में निकलने वाली सीएनजी गैस से 400 बसों का संचालन होगा। यह देश भर के लिए पर्यावरण शुद्ध करने और सुरक्षित, संरक्षित करने के लिए बहुत बड़ा उदाहरण बनेगा । “वेस्ट टू वेल्थ “के संकल्प को साकार करेगा। एक पंथ दो काज अर्थात सफाई भी होगी और ऊर्जा भी मिलेगी।
सौर ऊर्जा में भी मध्यप्रदेश में सोलर प्लांट जो कि एशिया का सबसे बड़ा प्लांट है, बनाकर पूरी दुनिया को मध्यप्रदेश ने अपने पर्यावरण हितैषी होने का संकेत दिया है। मुख्यमंत्री शिव राज सिंह ने कहा की इंदौर वासियों, स्थानीय प्रशासन और यहां के जनप्रतिनिधियों के योगदान के कारण ही इस योजना साकार हो सकी, उसके लिए सभी को धन्यवाद दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब वर्चुअल के माध्यम से इस प्लांट का उद्घाटन करेंगे, तो पूरी दुनिया में इंदौर का नाम स्वच्छता में बड़े आदर के साथ देखा व लिया जाएगा ! यह इंदौरी है ,जहां संकल्प की पूजा करके , उद्देश्य की अंतिम लाइन तक पहुंचने का हौसला रखते है। इन्दोरियत हमेशा कार्य करने का मंत्र अपने ह्रदय में उतार के ,परिणाम तक पहुंचने का हौसला ,इंदौरयत बाहुबल भुजा में समेटे कर परिणाम देते हैं।
अब इंदौर यहां तक ही रुकने वाला नहीं है ,देश का ह्रदय बनकर औद्योगिक क्रांति के साथ कई स्टार्टअप को ऊंची उड़ान देने को अपनी बाहे फेलाचुका है। शिक्षा जगत व चिकित्सा के क्षेत्र इंदौर बहुत आगे निकलने को तैयार खड़ा है। आज सभी इंदौरवासी अपने आप को गौरवशाली समझेंगे कि वह इंदौर में बसते हैं। जहां पूरी दुनिया अपनी नजरों से इंदौरयत का अभिनंदन और शुक्रिया कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published.