इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने तीन माह का कार्य एजेंडा जारी किया -इंदौर भिक्षु मुक्त होगा
इंदौर- पदभार ग्रहण करने के पहले महापौर पुष्यमित्र भार्गव यातायात चेतना रैली में सम्मिलित होकर ,नागरिकों से यातायात के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया । दोपहर 12:15 पर महापौर ने पद ग्रहण करते ही अपने आगामी कार्य योजना के बारे में जानकारी देते हुए, कई बिंदुओं पर बेबाक चर्चा की। अपने कार्य करने के तरीके और समय सीमा को प्रतिपादित किया । पदभार संभालते ही पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर के विकास के लिए अपनी कार्ययोजना को पत्रकारों के सामने प्रस्तुत करते हुए, बताया कि प्रथम 3 महीने की कार्ययोजना मैं स्मार्ट सिटी के अंतर्गत गोपाल मंदिर, राजवाड़ा, मल्हार राव होलकर की छत्रियों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा।
कई सड़कों का चौड़ीकरण 400 करोड़ से अधिक राशि से कराया जाएगा। प्रत्येक वार्ड में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु संजीवनी क्लीनिकका कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। 20,000 से अधिक नहीं एलईडी लाइट्स लगाई जाएगी । बहुमंजिला पार्किंग पर कार्य किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 15990 आवासीय इकाइयों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है , निर्माणाधीन 6258 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जाएगा । देश के 10 शहरों में चयनित इंदौर शहर में भिक्षु पुनर्वास एवं कौशल प्रशिक्षण देकर इंदौर को भिक्षु मुक्त अभियान में सम्मिलित करते हुए इंदौर भिक्षु मुक्त के रूप में भी जाना जाये यह प्रयास रहेगा। इंदौर को स्वच्छता में हमेशानंबर 1 बनाए रखने के लिए जो भी प्रयास होगा वह हमेशा करते रहेंगे |