उज्जैन मंडी में सोयाबीन रिकॉर्ड 9500 रुपए बिका

विदेशी बाजारों में मंदी के रुख के बावजूद देश में त्योहारी मांग के चलते दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में  सोयाबीन तिलहन का भाव रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचा। मंडियों में कम आवक और स्थानीय मांग को देखते हुए उज्जैन मंडी में आज सोयाबीन रिकॉर्ड 9500 रुपए बिका  सरसों तेल-तिलहन, सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में भी सुधार आया, जबकि सामान्य कारोबार के बीच बाकी अन्य तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए। वहीं, इंदौर के संयोगितागंज अनाज मंडी में   चना कांटा 125 रुपये, और मसूर के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी हुई। आज चना दाल 50 रुपये, मसूर दाल 50 रुपये एवं उड़द की दाल 100 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.