इंदौर –आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) के छापों में ढाई करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक निकले मध्यप्रदेश स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन लिमिटेड के धार जिला प्रबंधक रमेशचंद्र रुपारिया को हटाने के लिए सोमवार को ईओडब्लू पत्र लिखेगी।इसके साथ ही उसके खिलाफ दर्ज प्रकरण की जानकारी भी दी जाएगी। वहीं मामले की जांच में सहभागिता पाए जाने पर रुपारिया की पत्नी और बेटे को भी सहआरोपित बनाया जा सकता है।
विभाग को पत्र लिख कर हटाने के लिए कहा जाएगा
ईओडब्ल्यू अधीक्षक धनंजय शाह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को अवकाश होने से हम पत्र नहीं लिख पाए हैं। सोमवार को उसके विभाग को पत्र लिख कर हटाने के लिए कहा जाएगा।
भोपाल में मिले बैंक लाकर को खोलने की प्रक्रिया होगी
वहीं उसके यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया धार शाखा के अलावा भोपाल में मिले बैंक लाकर को खोलने की प्रक्रिया की जाएगी। इन्हें और बैंक खातों को सीज करने के लिए हम बैंक को पत्र पहले ही लिख चुके है। हमें उम्मीद है कि इनसे भी बड़ी संख्या में जेवरात मिलेंगे।
45 तोला सोना और ढाई किलो चांदी के जेवरात मिले
ईओडब्ल्यू अधीक्षक धनंजय शाह के अनुसार रूपारिया के घर से हमें 45 तोला सोना और ढाई किलो चांदी के जेवरात मिले थे। उन्होंने बताया कि उसके पैतृक गांव मोहन बड़ोदिया जिला शाजापुर में मौजूद घर से 52 एकड़ जमीन के दस्तावेज मिले हैं। इसके संबंध में राजस्व विभाग से जानकारी भी सोमवार को निकलवाई जाएगी।