ऑनलाइन कीटनाशक बिक्री के खिलाफ खड़े हुए देशभर के व्यापार

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से नकली उत्पादों की बिक्री की जा रही है
अहमदाबाद -भारत सरकार द्वारा कीटनाशकों की ऑनलाइन बिक्री के लिए जो प्रावधान किया गया है उसके विरोध में ऑल इंडिया संगठन द्वारा अब पूरे
ऑल इंडिया संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनमोहन कलंत्री, राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण भाई पटेल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल जयपुर, मान सिंह राजपूत भोपाल , माफड़ा के सचिव श्री विपिन कासलीवाल, अरविंद भाई पटेल सहित अनेक पदाधिकारी ने ऑनलाइन कीटनाशक बिक्री के खिलाफ देश में इसके विरुद्ध आंदोलन का शंखनाद 31 जुलाई 2022 को गुजरात के अहमदाबाद शहर से किया।
साथ ही गुजरात के लगभग हर तालुका एवं जिले के लगभग 600 से ज्यादा व्यापारी भी उपस्थित थे ।
उपस्थित सभी व्यापारियों एवं वक्ताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि ऑल इंडिया संघ के सदस्यो द्वारा जितने भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के द्वारा व्यापारियों को कीटनाशक दिया जा रहा है वह उनका बहिष्कार करेंगे और स्थानीय डीलर से ही कीटनाशकों की खरीदी करेंगे ।
साथ ही इस बात पर भी चिंता जताई गई कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से नकली उत्पादों की बिक्री की जा रही है उससे देश के किसानों को बड़ा घाटा होगा एवं देश के उत्पादन पर भी इसका असर पड़ेगा लेकिन केंद्र सरकार द्वारा इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जल्दी इस बारे में ऑल इंडिया संघ का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाकर केंद्रीय कृषि मंत्री एवं कृषि सचिव से मुलाकात करके इसे रोकने की कोशिश करेंगे।
देश के प्रत्येक राज्य में इसका विरोध किया जाएगा एवं सभी राज्यों में कीटनाशक डीलरों द्वारा किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदी को जल्द से जल्द बंद कर दिया जावेगा। ऑनलाइन कीटनाशक बिक्री के खिलाफ खड़े हुए देशभर के व्यापारी सम्मेलन में पदाधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन कीटनाशक बेचने से होने वाले नुकसान की भरपाई किस प्रकार की जाएगी और नकली कीटनाशक आने पर उसकी रोकथाम कैसे की जाएगी | अमानक कीटनाशक होने परकैसे जिम्मेदारी तय की जाएगी ? इसके बारे में केंद्र सरकार ने अभी तक कुछ नहीं बताया

Leave a Reply

Your email address will not be published.