
नई दिल्ली- केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने कीटनाशक निर्माण में लाइसेंस लेने के लिए जो योग्यता निर्धारित की है, उसमें कृषि स्नातक को की योग्यता रखी गई है |कृषि स्नातक की एक लंबित मांगों को सरकार ने पूरा करते हुए, गजट नोटिफिकेशन का ड्राफ्ट जारी कर दिया गया है | दीपावली अवसर पर कृषि स्नातकों को यह दीपावली का उपहार तोहफा बताया जा रहा है | कृषि स्नातक कीटनाशक का निर्माण कर सकेंगे , इससे पहले कीटनाशक निर्माण में कृषि स्नातकों की योग्यता का उपयोग नहीं किया जाता था | जिसको लेकर देशभर के कृषि स्नातक आंदोलन करते हुए नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं | केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर को कृषि स्नातक को द्वारा एक ज्ञापन दिया जा चुका था , जिसमें यह मांग रखी गई थी | गजट नोटिफिकेशन की अधिसूचना में संयुक्त सचिव कृषि ने इस बाबत, प्रभावित होने वालों से email Jspp-dac@gov.in पर सुझाव मांगे हैं |
एग्री अंकुरण वेलफेयर एसोसिएशन , राष्ट्रीय कृषि छात्र संघ ,उत्तर प्रदेश कृषि छात्र संघ एवं एसोसिएशन ऑफ एग्रीकल्चर ग्रेजुएट मध्य प्रदेश के अतिरिक्त कई छात्र संघ ने केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है | समस्त कृषि स्नातकों से अपील जारी करते हुए कहा है कि , केंद्र सरकार द्वारा मांगे जा रहे सुझाव में इसे शीघ्र लागू करने की अपील करते हुए प्रत्येक कृषि स्नातक संबंधित को मेल करें | विशेषज्ञों ने बताया कि 2017 के बाद कृषि मंत्रालय ने कीटनाशक निर्माण के लिए योग्यता एमएससी केमिस्ट्री कर दी थी , परंतु केमिस्ट्री वालों को कृषि विज्ञान का ज्ञान ना होने के कारण वह उचित कीटनाशक का निर्माण नहीं कर पाते थे | कृषि स्नातक इसी बात को लेकर बार-बार केंद्र सरकार को योग्यता B sc Agri करने का लगातार दबाव बना रहा था | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र के माध्यम से यह अवगत भी कराया जा रहा था कि, कृषि स्नातक जो कीटनाशक का निर्माण करना चाहते हैं उन्हें रोजगार से दूर किया जा रहा है | दीपावली के पश्चात केंद्र सरकार ने अंतत कृषि स्नातकों के लिए दीपावली का तोहफा दे दिया |