ऑनलाइन प्लेटफार्म से कीटनाशक  सीधे किसानों को बेचा जा सकेगा

 केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय ने एक गजट जारी कर बताया कि ,ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से किसानों को कीटनाशक बेचा जा सकता है | बेचने वाली कंपनी और संबंधित पोर्टल को कीटनाशक  नियमों का पालन करना होगा और कानून के तहत कीटनाशकों को किसानों को बेच सकेंगे | गजट में यह भी बताया कि कोई भी कंपनी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से किसी भी डीलरों को कीटनाशक का विक्रय नहीं कर सकेगी | ऑनलाइन कीटनाशक बिक्री पर कई कीटनाशक व्यापारी अपना विरोध दर्ज कर रहे थे ऐसे में केंद्र सरकार ने सीधे किसानों को कीटनाशक बेचने की अनुमति दी है  |आल इंडिया संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री संजय रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि  ऑनलाइन प्लेटफॉर्म द्वारा किसी डीलर को ऑनलाइन कीटनाशक बेचने की अनुमति प्रदान नहीं की गई है और कीटनाशक अधिनियम का उल्लंघन होने पर डीलर के साथ-साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर की जिम्मेदारी भी तय की गई है और अब कीटनाशक अधिनियम के साथ-साथ अधिसूचित उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम ( ई वाणिज्य) 2020 के तहत भी उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.