प्रधानमंत्री की हत्या का विचार षड्यंत्रकारी सोच का हिस्सा है- विष्णु दत्त शर्मा

प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त  शर्मा  ने  कांग्रेस पर  निशाना  साधते  हुवे कहा 

,कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जिन शब्दों इस्तेमाल करते हैं ,वह कांग्रेस की मानसिकता को प्रदर्शित करती है । कांग्रेस ने हमेशा प्रधानमंत्री मोदी को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।  130 करोड़ जनता ने नरेंद्र मोदी का विश्वास जीत रखा है , इससे कांग्रेस और उसके नेता बौखलाए लाए हुए हैं।  प्रधानमंत्री को अपमानित करते हैं । कांग्रेस के नेता ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है, ये कोई सामान्य घटना नहीं है। राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री की हत्या जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का आदेश भी दे दिया है । प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त  शर्मा ने बताया कि कांग्रेस के  यह नेता षड्यंत्र की रचना कर रहे हैं और इसमें कौन-कौन शामिल है  ,इस पर भी जांच पड़ताल जारी है ।  

 संसद में विपक्षी द्वारा घमासान किए जाने पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा किसंसद में विपक्ष द्वारा प्रश्नकाल को स्थगित करवाना और हंगामा खड़ा कर संसद की कार्यवाही में व्यवधान पैदा करना, न सिर्फ लोकतंत्र पर आघात है बल्कि लोकतंत्र के मंदिर पर देश की जनता की आशा और विश्वास पर भी पानी फेरने जैसा है।देश की जनता यह अच्छी तरह से जानती है कि प्रश्नकाल को स्थगित करवाने के पीछे कांग्रेस की मंशा राजीव गांधी फाउंडेशन के FCRA रजिस्ट्रेशन को गृह मंत्रालय द्वारा रद्द करना है।

जनता यह भी जानती है कि इसी फाउंडेशन को चीन द्वारा यूपीए सरकार के दौरान आर्थिक मदद मिलती रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.