भाजपा के संकल्प से कांग्रेस के वचन से किसानों को कितना मिला फायदा –?
MANISH BAFANA www.haritmalav.com
- आम जनता और किसानों के लिए मध्य प्रदेश का विधान सभा चुनाव अभी दूर है परंतु राजनीतिक का जोर आजमाइश का चलन शुरू हो चुका है | राजनीति कुर्ता पजामा की सफेदी किस की सबसे अच्छी है, का सवाल-जवाब का दौर भी शुरू हो चुका है | शिवराज चौहान ने प्रत्येक दिन एक सवाल कमलनाथ से पूछना शुरू कर दिया है | कमलनाथ ने भी सवाल के साथ जवाब देना भी शुरू कर दिया है | दोनों पार्टियों ने अपनी घोषणा पत्र जिसे किसी ने संकल्प पत्र, वचन पत्र कहा तो किसी राजनीतिक पार्टी ने इसे पवित्र ग्रन्थ बताया है |चुनाव के समय यह कहा गया हम यदि सरकार बनाएंगे तो किसानों से किए गए वादे चुन-चुन कर पूरा करेंगे और यहां तक कहा गया था कि, यह वचन हमारा नहीं ईश्वर वचन है | शिवराज जी ने कमलनाथ जी से पूछा, आपने दूध पर बोनस ₹5 लीटर देने का वचन दिया था उसका क्या हुआ ? बिजली का बिल हाफ का क्या हुआ ? पलटवार करते हुए कमलनाथ ने यहां तक कहा की अभी सरकार आप चला रहे हो और प्रश्न हम से पूछ रहे हो | आप यह बताओ कि आलू प्याज लहसुन पर बोनस का क्या हुआ ? कृषि विभाग मैं दुगनी भर्ती का क्या हुआ ?
- मध्य प्रदेश के भाग्य में 15 महीने कांग्रेस का राज था औरअब भाजपा का | दोनों पार्टी जानती है कि किसानों के साथ किए गए वादे यदि हम पूरे नहीं कर पाएंगे तो किसानों की नाराजगी चुनावों में भारी पड़ सकती है | क्या दोनों पार्टियां किसान से किए गए वादे को पूरा कर पाए ? वैसे देखा जाए तो दोनों पार्टियों ने बहुत बड़े-बड़े लंबे-लंबे किसानी वादे अपने संकल्प पत्र, वचन पत्र, घोषणापत्र में किए | वादे को अब तक किसान भूल चुके होंगे ? परंतु चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो किसानों को इन पार्टियों के वादे की लिस्ट पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए | कांग्रेस , भाजपा से किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प को याद करवा रही है तो भाजपा कांग्रेस से पूछ रही है किसानों के 2 लाख का कृषि ऋण माफ नहीं कर सके , इसलिए इस बार भी किसान कांग्रेस को माफ नहीं करेगी |
- क्या यह घोषणा पत्र, संकल्प पत्र ,वचन पत्र किसानों की तकदीर को बदलने में कृषि को जीवित करने में अपनी वचनबद्धता को पूरा करने में सफल हुई है ? किसानों से किए गए कुछ वादे आज भी याद आते है__
- भाजपा के वादे – संकल्प
- आलू और प्याज के प्रसंस्करण के लिए ऑपरेशन ग्रीन प्रदेश में लागू होगा
- लहसुन के बैग खरीदने पर सब्सिडी दी जाएगी | प्याज को अन्य राज्यों में भेजने के लिए तीन लाख मैट्रिक टन का गोदाम का निर्माण उज्जैन में होगा
- सब्जी मंडियों में सब्जी को खराब नहीं होने के लिए कोल्ड स्टोरेज बनेंगे। समर्थन मूल्य पर सब्जी की खरीदी होगी ।
- दूध का उत्पादन अगले 5 वर्षों में ढाई करोड़ तक पहुंचाएंगे जिसके लिए मिशन शुभ धारा शुरू की जाएगी
- 100 नए पशु चिकित्सालय प्रदेश में खुलेंगे
- मछली उत्पादन के लिए प्रति हेक्टर ₹500000 सब्सिडी के रूप में किसानों को देंगे
- राज्य कृषक आयोग को सशक्त मजबूत करेंगे जिससे किसानों की आमदनी दुगनी हो सके
- प्रत्येक मंडियों में जैविक उत्पाद विक्रय हो इसकेलिए अलग से व्यवस्था की जाएगी
- किसानों की उपज का अधिक से अधिक निर्यात हो इसके लिए इस प्रकार की कार्य योजना विकसित करेंगे जिससे अधिक से अधिक किसानों की उपज का निर्यात होगा
- कृषि स्टार्टअप के लिए 100करोड़ का फंड रखा जाएगा
- फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिवर्सिटी खोली जाएगी
- किसानों को मूल्य के उतार-चढ़ाव से निजात दिलाने के लिए मूली स्थिरीकरण कोष की स्थापना होगी
- कृषि विभाग में कार्य विस्तार कर्मचारियों की संख्या दुगनी की जाएगी
- लघु किसान स्वावलंबन योजना के अंतर्गत छोटे किसानों को बोनस दिया जाएगा
- कृषि में उपयोग होने वाले बीज की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए प्रदेश में निजी बीज प्रमाणीकरण संस्था खुलेगी स्व सहायता समूह के माध्यम से खाद बीज दवाई लेने के लिए 500 करोड़ एक कोष बनाएंगे
- कांग्रेस के वादे- वचन
- किसानों का कर्जा माफ करेंगे
- बिजली का बिल हाफ करेंगे
- स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करेंगे
- दूध पर ₹5 लीटर बोनस देंगे सभी फसलों पर बोनस देंगे
- कृषि आधारित सभी उद्योगों को जीएसटी से मुक्त करेंगे
- किसानों के पुत्र पुत्रियों को 5 वर्ष के लिए रियायत ही ब्याज पर उद्योग लगाने के लिए ऋण देंगे
- किसानों को स्मार्ट कार्ड देंगे निशुल्क बीमा करेंगे
- पॉलीहाउस का आकार छोटा करेंगे
- पान निगम का गठन करेंगे जिससे पान की खेती को बढ़ावा मिलेगा
- सहकारी समिति को मजबूत करते हुए सहकारी चुनाव स्थानीय निर्वाचन आयोग से कराएंगे