
भोपाल -भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि ,आगामी विधानसभा को लेकर भाजपा कमर कस के मैदान में उतरेगी |अपने निजी साक्षात्कार में कृषि समाचार हरित मालव को बताया कि भाजपा का संगठन अन्य पार्टियों के मुकाबले अत्यंत मजबूत है |पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता निष्ठावान, चरित्रवान और दयावान होने से भाजपा इस बार पुनः विधानसभा चुनाव में अपना परचम लहरायेगी |अपना बूत सबसे मजबूत, इस नारे के आधार पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर राज्य सरकार की हितेषी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का दायित्व दिया गया है | अंतिम छोर पर खड़े दीनबंधु की चिंता करने वाली यह भाजपा बड़ी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी | विधानसभा का चुनाव मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक होगा और कीर्तिमान बनाकर चुनाव जीतेगी मध्य प्रदेश का कृषि का विकास अन्य राज्यों से सबसे बेहतर अच्छा है |किसानों के लिए शिवराज सरकार ने कई सकारात्मक कदम उठाए हैं उनमें से किसान सम्मान योजना भी किसानों के लिए हितकारी है |