चुनावी वर्ष में कर्जमाफी की आस में कृषि ऋण लेने छत्‍तीसगढ़ के किसानों में मची होड़

चुनावी वर्ष में छत्तीसगढ़ में कर्ज माफी की आस में कृषि ऋण लेने को किसानों में होड़ मच गई है। कांग्रेस ने पिछले चुनाव में किसानों से कर्ज माफी का वादा किया था जिसे सत्ता में आने पर निभाया है। अभी कर्नाटक में किसानों का प्रति एकड़ तीन लाख रुपये तक कर्ज माफ किया जा रहा है। इसे देखते हुए किसानों को आशा है कि चुनाव में कांग्रेस जीती को कर्ज माफ हो जाएगा। इसी आस में किसानों ने पिछले वर्ष की तुलना में करीब एक हजार करोड़ अधिक कर्ज उठा लिया है।

अब तक 13 लाख से ज्यादा किसानों ने उठाया 5785.65 करोड़ का ऋण

इस खरीफ सीजन 2023 के लिए राज्य सरकार 6100 करोड़ रुपये कृषि ऋण के रूप में किसानों को उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य रखा है। इसके मुकाबले 30 जुलाई की स्थिति में 5785.65 करोड़ का ऋण 13 लाख 16 हजार 184 किसानों ने ले लिया है, जो कि निर्धारित लक्ष्य का 95 प्रतिशत है। खरीफ सीजन 2022 में राज्य के किसानों को इसी अवधि में 4689.48 करोड़ रुपये का ऋण 11 लाख 66 हजार 242 किसानों को वितरित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.