किसान ने टमाटर बेचकर चुकाया 1.5 करोड़ का कर्ज, कमाई जानकर चौंक जाएंगे आप

किसान मुरली को पिछले साल टमाटर की खेती में भारी नुकसान उठाना पड़ा था. उनके ऊपर 1.5 करोड़ रुपये का कर्ज हो गया था. लेकिन इस साल उन्होंने टमाटर बेचकर सारा कर्ज चुका दिया. साथ ही उन्हें 2 करोड़ रुपये का मुनाफा भी हुआ.

इस महंगाई से जहां आम जनता परेशान है, वहीं हरी सब्जियों की खेती करने वाले किसानों की लॉटरी लग गई है. कई किसान हरी सब्जी बेचकर मालामाल हो गए हैं. खास कर टमाटर उत्पादक किसानों की कमाई इस महंगाई में कई गुनी बढ़ गई है. देश में कई किसान टमाटर बेचकर करोड़पति बन गए हैं. इन्हीं किसानों में से एक हैं, 48 वर्षीय किसान मुरली. मुरली ने महज कुछ ही दिनों में टमाटर बेचकर 4 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली. इससे मुरली पूरे देश में चर्चा का विषय बन गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, किसान मुरली आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के रहने वाले हैं. वे काफी समय से अपने गांव में टमाटर की खेती कर रहे हैं. लेकिन इससे पहले उन्हें इतना मुनाफा कभी नहीं हुआ. पिछले साल तो भाव में गिरावट आने से उन्हें 1.5 करोड़ रुपये का घाटा लगा था. उन्होंने साहूकार से कर्ज लेकर खेती की थी. ऐसे में वे 1.5 करोड़ रुपये का कर्जदार हो गए थे. लेकिन इस साल वे टमाटर बेचकर मालामाल हो गए. कीमत अधिक होने की वजह से महज कुछ दिनों में वे टमाटर बेचकर 4 करोड़ रुपये कमा लिए.

45 दिन में ही 2 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रहे

खास बात यह है कि इतनी मोटी कमाई करने के लिए मुरली को भी बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ी. उन्हें टमाटर बेचने के लिए रोज 130 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करनी पड़ी. वे टमाटर बेचने के लिए कोलार जाते थे, ताकि अच्छी कीमत मिल सके. खास बात यह है कि 1.5 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने के बाद मुरली केवल 45 दिन में ही 2 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रहे.

जमीन खरीदने का प्लान बना रहे हैं

इस मुनाफे से मुरली काफी खुश हैं. अब वे और अधिक रकबे में टमाटर की खेती करने का प्लान बना रहे हैं. अब वे वैज्ञानिक तकनीक को अपनाते हुए बागवानी विधि से टमाटर की खेती करना चाहते हैं, ताकि और अच्छी पैदावर हो. खास बात यह है कि मुरली अधिक रकबे में खेती करने के लिए गांव में ही और जमीन खरीदने का प्लान बना रहे हैं.

18-20 लाख रुपये का नुकसान हुआ था

बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के पुणे जिले के रहने वाले किसान ईश्वर गायकर ने टमाटर बेचकर 2.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ईश्वर गायकर भी 12 एकड़ में पिछले 7 साल से टमाटर की खेती कर रहे हैं. लेकिन इतनी कमाई उन्हें कभी भी नहीं हुई. इससे पहले उन्हें कई बार टमाटर की खेती में भारी नुकसान भी उठाना पड़ा था. साल 2021 में ईश्वर गायकर को टमाटर की खेती में 18-20 लाख रुपये का नुकसान हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published.