दिल्ली बुलाए गए शिवराज सिंह चौहान, जेपी नड्डा के साथ खास मीटिंग, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश में बीजेपी को शानदार जीत मिली है। लंबे समय तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान की जगह पार्टी ने इस बार मोहन यादव को नया मुख्यमंत्री बनाया है। जिसके बाद शिवराज सिंह चौहान लगातार सुर्खियों में हैं। दावा किया जा रहा है कि शिवराज सिंह नाराज हैं।

हाइलाइट्स

  • दिल्ली बुलाए गए शिवराज सिंह चौहान
  • पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से होगी मुलाकात
  • फैसले से नाराज बताए जा रहे हैं शिवराज
  • हाई कमान तय करेगा किसे मिलेगी जिम्मेदारी
शिवराज सिंह चौहान

भोपाल: बीजेपी में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की क्या भूमिका होगी इस सवाल का जवाब जल्द मिल सकता है। पूर्व सीएम को दिल्ली बुलाया गया है। बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान को पार्टी हाई कमान ने दिल्ली बुलाया है। इसके बाद माना जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान को लेकर पार्टी जल्द ही बड़ा फैसला ले सकती है। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि शिवराज सिंह चौहान को आगे क्या जिम्मेदारी मिलेगी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को दिल्ली जाएंगे सकते हैं। शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से होगी। जेपी नड्डा के अलावा शिवराज सिंह चौहान और किन नेताओं से मिलेंगे इसे लेकर जानकारी नहीं दी गई है। मंत्रिमंडल के गठन को लेकर दिल्ली में हुई बैठक को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मुझे बैठक के बारे में फिलहाल कोई जानकरी नहीं है।

जेपी नड्डा दे चुके हैं संकेत
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान को लेकर जेपी नड्डा पहले ही संकेत दे चुके हैं। जेपी नड्डा ने कहा था कि शिवराज सिंह चौहान जैसे जनाधार वाले नेता को घर पर नहीं बैठाया जा सकता है। पार्टी शिवराज को लेकर जल्द फैसला करेगी। उन्हें नई जिम्मेदारी दी जाएगी। नड्डा ने ये साफ नहीं किया था कि शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली में जिम्मेदारी मिलेगी या फिर भोपाल में ही रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.