व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप सूचकांक नेगेटिव सेंटीमेंट के साथ सपाट बंद हुआ, जबकि BSE स्मॉलकैप सूचकांक 0.58 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ।
Last Updated- December 15, 2023 | 4:07 PM IST

Stock Market : चौतरफा लिवाली के दम पर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को देसी शेयर बाजार अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले का सकारात्मक असर आज भी भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन बैंक की तरफ से आए कमेंट्री के बाद बाजार यह मान रहा है कि अगले साल अमेरिका में कम से कम तीन दफे ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है।
आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 970 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 274 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी क्रमशः 36,229 और 41,984 के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। इनमें 1 प्रतिशत और 0.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप सूचकांक नेगेटिव सेंटीमेंट के साथ सपाट बंद हुआ, जबकि BSE स्मॉलकैप सूचकांक 0.58 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। दिन के दौरान सूचकांक क्रमशः 36,421 और 42,219 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 969.55 अंक यानी 1.37 फीसदी की भारी बढ़त के साथ 71,483.75 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 70,655.97 और 71,605.76 के रेंज में कारोबार हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 273.95 अंक यानी 1.29 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 21,456.65 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 21,235.30 और 21,492.30 के रेंज में कारोबार हुआ।