बीजेपी के दिग्गज, ‘सब चंगा सी’ मैसेज देने की कोशिश 

भोपाल: मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है। चार दिवसीय यह सत्र 21 दिसंबर तक चलने वाला है। पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा कांग्रेस के उमंग सिंगार को विधानसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त किया गया।

इस दौरान सभी विधायक एकजुट हुए। विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए नव नियुक्त सीएम मोहन यादव समेत पूर्व सीएम शिवराज सिंह के साथ प्रह्लाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, गोपाल भार्गव और जगदीश देवड़ा भी पहुंचे थे। सभी ने साथ में तस्वीरें खिंचवाईं। एक तस्वीर में कई दिग्गजों को देख समर्थकों ने राहत की सांस ली होगी।
बता दें कि नई सरकार के गठन के बाद से ही पूर्व सीएम के बयानों से अटकलों का बाजार गर्म है। मंत्रिमंडल गठन को लेकर हाल ही में दिल्ली में एक बैठक भी हुई थी। जिसमें सीएम मोहन यादव समेत तमाम पदाधिकारी पहुंचे थे। इस बैठक में पूर्व सीएम शिवराज सिंह शामिल नहीं हुए। हैरानी की बात है कि इस बैठक में हारे हुए केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी शामिल बताए जाते हैं।

शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में नवनिर्वाचित सदस्यों ने मेरे साथ शपथ ग्रहण की है। प्रशासनिक व्यवस्था अच्छी चले इसके लिए सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का प्रशिक्षण कराया जाएगा, ताकि सदन की कार्रवाई बेहतर ढंग से चल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.