तेजी से बदलते हुए वर्ल्ड ऑर्डर में ‘विश्व मित्र’ की भूमिका निभा रहा भारत – PM Modi

Vibrant Gujarat Global Summit 2024: पीएम मोदी ने बुधवार को गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (VGS) का उद्घाटन किया। 10 से 12 जनवरी तक सम्मेलन के 10वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा।

वीजीजीएस के 10वें संस्करण में पीएम मोदी ने कहा, “हमने अगले 25 वर्षों में भारत को एक विकसित देश बनाने का लक्ष्य रखा है।”

मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि तेजी से बदलती विश्व व्यवस्था में भारत ‘विश्व मित्र’ के रूप में आगे बढ़ रहा है।

दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा भारत

पीएम मोदी ने वीजीजीएस में बताया कि सभी प्रमुख रेटिंग एजेंसियों का मानना है कि भारत अगले कुछ वर्षों में दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा। उन्होंने कहा कि दुनिया, भारत को स्थिरता के एक महत्वपूर्ण स्तंभ तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था में वृद्धि के इंजन के रूप में देखती है।

अंबानी से लेकर टाटा ने की बड़ी घोषणाएं…

इस सम्मेलन में देश-विदेश के कई उद्योगपतियों शामिल हुए हैं। उद्घाटन सत्र के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और उद्योगपति मुकेश अंबानी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की।

अंबानी ने पीएम मोदी को ‘देश के इतिहास का सबसे सफल प्रधानमंत्री’ बताया। इसी के साथ गुजरात में निवेश को लेकर कई अन्य घोषणाएं भी की।

उन्होंने कहा, “रिलायंस एक गुजराती कंपनी थी, है और रहेगी। वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में गुजरात में गीगा फैक्टरी शुरू करने के लिए तैयार हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.