कमलनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए मांगा समय?

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर खबरें चल रही हैं कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए वक्त मांगा है। इस पर कमलनाथ के मीडिया सलाहकार की सफाई आ गई है। उन्होंने इन खबरों को खारिज कर दिया है। साथ ही कहा है कि यह पूरी तरह से अफवाह है।

कमलनाथ औऱ पीएम मोदी

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल नहीं हुए हैं। इस बीच चर्चाएं चल रही हैं कि कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए समय मांगा है। 21 जनवरी को दोनों की मुलाकात दिल्ली में हो सकती है। ये खबरें तब चल रही हैं कि जब 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। पीएम मोदी से मिलने की खबरों के बीच उनके ऑफिस से सफाई आ गई है।

कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबले ने सोशल मीडिया एक्स पर सफाई दी है। सोशल मीडिया पर षडयंत्रपूर्वक इस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ ने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा है। वह 21 जनवरी को प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। यह खबर पूरी तरह षड्यंत्रकारी है। कमलनाथ न तो प्रधानमंत्री से मिलने जा रहे हैं और न ही उन्होंने मिलने के लिए समय मांगा है। इसके अलावा 21 जनवरी को वह दिल्ली में भी नहीं है।


उन्होंने आगे लिखा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि एक संगठित साजिश के तहत पिछले कुछ दिन से लगातार कमलनाथ के विषय में झूठी और बेबुनियाद अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इस तरह की हरकतें अत्यंत निंदनीय हैं।

दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उम्मीद थी कि कमलनाथ की सरकार आएगी। परिणाम आने के बाद कांग्रेस की करारी हार हुई। इसके बाद कमलनाथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनकी जगह पर जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। कमलनाथ कुछ दिन पहले ही आकर विधानसभा की सदस्यता ली है।

छिंदवाड़ा पर ही है कांग्रेस का कब्जा

हालांकि इस बार के विधानसभा चुनाव में भी कमलनाथ का गढ़ छिंदवाड़ा अभेद रहा है। वहां की सातों सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। वहीं, कुछ महीने बाद लोकसभा चुनाव है। एमपी में सिर्फ छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है। वहीं, कमलनाथ सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चलते हैं। साथ ही बीच-बीच में आलाकमान के साथ नाराजगी की खबरें भी उड़ती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.