Tata Motors के MD ने कहा कि जहां तक टाटा मोटर्स की बात है तो पांच ईवी उत्पादों की पेशकश के साथ कंपनी उद्योग की वृद्धि दर को मात देने की स्थिति में है।
Last Updated- January 17, 2024 | 5:49 PM IST

इस साल भारत में EV बिक्री की ग्रोथ रेट घटकर 40-45 फीसदी रहेगी : टाटा मोटर्स नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) टाटा मोटर्स का अनुमान है कि इस साल भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री की वृद्धि दर घटकर 40-45 प्रतिशत रह जाएगी। इसकी वजह तुलना के लिए आधार का बड़ा होना है।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (MD) शैलेश चंद्रा ने कहा कि कंपनी इस साल चार और ईवी मॉडल पेश करने की योजना बना रही है। कंपनी ने बुधवार को ‘पंच ईवी’ पेश किया। उन्होंने कहा कि कंपनी को उद्योग की ईवी की वृद्धि दर की तुलना में तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।
चंद्रा ने कहा, ‘‘दो साल पहले, ईवी का आधार प्रभाव बहुत कम था। पिछले कैलेंडर वर्ष में इसमें लगभग 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी, लेकिन अब आधार बड़ा हो रहा है। चालू वित्त वर्ष के अंत तक यह लगभग 90 हजार से एक लाख तक हो जाएगा। इस उच्च आधार पर, मुझे लगता है कि वृद्धि लगभग 40 प्रतिशत से 45 प्रतिशत तक रह जाएगी।’’
उन्होंने कहा कि जहां तक टाटा मोटर्स की बात है तो पांच ईवी उत्पादों की पेशकश के साथ कंपनी उद्योग की वृद्धि दर को मात देने की स्थिति में है।
टाटा मोटर्स की कुल बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान में यह 12 से 15 प्रतिशत के बीच हैं। सौभाग्य से, हम आईसीई (आंतरिक दहन इंजन) में भी बढ़ रहे हैं।’’ कंपनी ने 2023 में कुल 69,153 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे थे।