किसानों के लिये क्रांतिकारी है केन्द्रीय बजट : कृषि मंत्री श्री कंषाना

MP Bhopal- किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना ने क्रांतिकारी बजट बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में किसानों के लिये विशेष प्रावधान किये गये है। बजट में पहली बार किसानों की फसलों के डिजीटल सर्वेक्षण कराये जाने की बात कही गई है, जो कि ऐतिहासिक होकर अभूतपूर्व है।  

कृषि मंत्री श्री कंषाना ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किये गये बजट 2024-25 में 9 सूत्री योजनाएँ पेश की गई है, जिसमें कृषि उत्पादकता पर भी फोकस किया गया है। मंत्री श्री कंषाना ने प्रसन्नता जताई है कि बजट में कृषि एवं सहायक गतिविधियों के लिये 1.52 लाख करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। विभिन्न 32 फसलों की 109 नवीन किस्मों का विमोचन किया जायेगा। प्राकृतिक खेती को आगामी 2 वर्षों में बढ़ावा देने के लिये लगभग 1 करोड़ कृषकों को प्राकृतिक खेती के उत्पादों के प्रमाणीकरण, ब्रांडिंग, मार्केटिंग में सहायता की जायेगी। 

कृषि मंत्री श्री कंषाना ने बताया है कि केन्द्रीय बजट में कृषि अनुसंधान को बढ़ावा देने, फसलों की नई किस्मों के साथ ही नेचुरल फार्मिंग पर फोकस किया गया है। सर्टिफाइड 10 हजार बायो रिसर्च सेंटर बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि बजट में देश के 400 जिलों के 6 करोड़ कृषकों का डिजीटल सर्वे किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.