जीतू पटवारी के आरोप पर पलटवार करते हुए कृषि मंत्री ने कहा —-

आज भोपाल में प्रेस वार्ता के अंतर्गत कृषि मंत्री ने कहा कि, जीतू पटवारी एवं समस्त कांग्रेस जन के पास कोई भी मुद्दा नहीं है |वह मुद्दा विहीन हो गए हैं और कुछ भी आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं |पत्रकार द्वारा अमानक् बीज की सप्लाई और कृषि विभाग में रिश्वतखोरी की बात को लेकर जीतू पटवारी ने जो आरोप लगाया था | उसका जवाब कृषि मंत्री ने देते हुए कहा कि ,जीतू पटवारी अपने लेटर हेड पर और लिखित में शिकायत करें। और साथ में सबूत भी पेश करें, तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी । ऐसे ही सड़क पर चलते हुए आरोप लगा देने से कोई सच्चाई साबित नहीं हो ती है। और वैसे भी कांग्रेस के पास अभी कोई भी मुद्दा नहीं है और मुद्दा विहीन राजनीति करने के कारण कांग्रेस जनता से दूर चली गई है।
कांग्रेस का वजूद धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। कृषि मंत्री ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव कृषि विकास में बड़े-बड़े फैसले ले रहे हैं जो कि कांग्रेस को हजम नहीं हो रहे हैं ,इसलिए वे कुछ भी आरोप सरकार पर लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.