किसानों को 4 करोड़ 29 लाख की राशि मिली
भोपाल -सनावद के मंडी व्यापारी द्वारा 150 किसानों से चना खरीद कर लापता हो जाने से सनावद के किसान कई दिनों से अपने रुपए की मांग मंडी समिति से कर रहे थे। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के सनावद गांव के 171 किसानों को डालर चने की करीब 3 से 5 करोड़ रुपए की राशि व्यापारी नहीं नहीं दे रहा था। राशि लेकर रफू चक्कर हो गया था | किसान भी कई दिनों से मंडी परिसर में अपने भुगतान के लिए मंडी सचिव और प्रशासन और राज्य सरकार से अपनी मांगों को लेकर धरना एवं ज्ञापन दे रहे थे । प्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने इस विषय को बड़ी गंभीरता से लेते हुए किसानो की बकाया राशि 4 करोड़ 29 लाख रूपए शीघ्र अनुमति प्रदान करते हुए कहा कि, प्रदेश की सरकार कृषि हितेषी है। जो भी किसानों के हक को मारेगा प्रदेश की सरकार कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। ऐसे व्यापारियों को भी नहीं छोड़ेगी जो किसानों की उपज का मूल्य नहीं देते हैं । कृषि मंत्री ने गंभीर होते हुए संबंधित मंडी व्यापारी सांई ट्रेडर्स सनावद पर FIR के साथ कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया ।
मुरैना टीआई को भी कानून में काम करने की हिदायत दी
कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना और सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुरैना टीआई पर भड़क गए… उन्होंने कहा कि वे झूठे केस दर्ज करते हैं, रिश्वत लेते हैं…ऐदल सिंह कंसाना ने आगे कहा कि, मेरे पास थाना प्रभारी के खिलाफ कई शिकायतें आ चुकी है.मुरैना की कानून व्यवस्था को लेकर मैंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी शिकायत की है |