MP के 40% बच्चे बौने, बढ़ने की जगह घट रहा है बच्चों का वजन, चौंका देगी ये रिपोर्ट

इंदौर: कुपोषण दूर करने के लिए मध्यप्रदेश में चलाई जा रही कई योजनाए में सुधार नहीं है. प्रदेश की 97 हजार 135 आंगनबाड़ी में 6 साल तक के पंजीकृत 65 लाख 99 हजार बच्चों में से करीब 40% यानी 26 लाख बच्चे बौने या मध्यम बौने कैटेगरी में हैं. वहीं 27 फीसदी बच्चे (करीब 17 लाख) कम वजन वाले हैं. यह खुलासा केंद्र सरकार द्वारा संचालित पोषण ट्रैकर की जून 2024 की रिपोर्ट से हुआ है.

रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश में कम वजन वाले बच्चों की संख्या में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. जो संख्या मई में 24 फीसदी थी, वो जून में 27 फीसदी हो गई है. इसके चलते मप्र 35वें नंबर पर आ गया है और हमसे नीचे सिर्फ चंडीगढ़ ही है, जहां 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. छत्तीसगढ़ ने दो फीसदी का सुधार किया है, जो दूसरे नंबर पर है. इस मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग के अफसरों का कहना है कि बीते तीन माह से इस डाटा को ट्रैक कर रहे हैं और जिस जिले में स्थिति गंभीर है. वहां संसाधन बढ़ाए जा रहे हैं.
सप्ताह में एक बार सोयाबीन की बर्फी
प्रदेश में आंगनबाड़ियों के बच्चों की सेहत सुधारने के लिए विभाग भोजन में बदलाव करने की योजना बना रहा है. अब बच्चों को सप्ताह में एक बार मोटे अनाज से बनी चीजें और सोयाबीन की बर्फी दी जाएगी. जबकि अभी सोयाबीन से बनी बर्फी केवल गर्भवती महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को दी जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.