नई दिल्ली- राज्यसभा सांसद बंसीलाल गुर्जर ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि, चीन के द्वारा भारत में अवैध व्यापार के तहत लहसुन का व्यापार रोका जाना चाहिए , जिससे किसानों के साथ-साथ देश की जनता के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव न पड़े।
श्री गुर्जर ने बताया की ,देश के सीमावर्ती इलाके इम्फाल ,वीर गंज व सिलीगुड़ी के माध्यम से अवैध चीनी लहसुन भारत में प्रवेश कर रही है। जिससे किसानों के लहसुन के भाव को नुकसान होने के साथ सरकार का राजस्व भी घट रहा है । चीनी लहसुन के बारे में बताया जाता है कि यह स्वास्थ्य के लिए उपयुक्त ना होने के कारण स्वास्थके लिए हानिकारक है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने 2014 में ही चीनी लहसुन को देशभर में प्रतिबंधित कर दिया था परंतु कुछ व्यापारी और ट्रेडर्स इसे अवैध रूप से भारत में लाकर विक्रय कर रहे हैं। यहां तक बताया जाता है कि कुछ व्यापारी इसे अफगानिस्तान और ईरान के माध्यम से भी चीन की लहसुन लेकर आते हैं और भारत में अवैध तरीके से इसका विक्रय करते हैं।