एसईए ने एक बयान में कहा है कि सोया तेल का आयात 42 प्रतिशत बढ़कर 3,91,791 टन हो गया है, जो 13 महीने में सर्वाधिक है।

पाम ऑयल और सोया तेल का आयात जुलाई महीने में बढ़कर एक साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। बुधवार को एक व्यापार संगठन ने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए कीमत में तेजी की संभावना के बीच रिफाइनरों ने खरीद बढ़ा दी है।
देश के सबसे बड़े वनस्पति तेल आयातक भारत की ओर से पाम ऑयल की खरीद बढ़ाए जाने से शीर्ष उत्पादकों इंडोनेशिया और मलेशिया में इसके भंडार में कमी आएगी और इससे बेंचमार्क फ्यूचर्स को समर्थन मिलेगा, जिसका कारोबार 7 महीनों के दौरान निचले स्तर पर हुआ है।
सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुमान के मुताबिक जुलाई में भारत का पाम ऑयल आयात इसके पहले महीने की तुलना में 37 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 11 लाख टन हो गया है, जो अगस्त 2023 से अब तक का उच्च स्तर है।
एसईए ने एक बयान में कहा है कि सोया तेल का आयात 42 प्रतिशत बढ़कर 3,91,791 टन हो गया है, जो 13 महीने में सर्वाधिक है। वहीं सूरजमुखी तेल का आयात 21.3 प्रतिशत गिरकर 3,66,541 टन रह गया है। जुलाई में वनस्पति तेल का कुल आयात 22.2 प्रतिशत बढ़कर 19 लाख टन हो गया है, जो दूसरा सर्वाधिक रिकॉर्ड आयात है।