
नई दिल्ली -आल इंडिया संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की ऑनलाइन वर्चुअल बैठक मनमोहनजी कलंत्री की अध्यक्षता मैं संपन्न हुई। संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री संजय रघुवंशी ने बताया कि, इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी राज्य के मुख्यमंत्रीयो को कीटनाशकों की खरीद और बिक्री पर जीएसटी की पूर्ण समाप्ति करने के संबंध में पत्र भेजने का आग्रह ,भारत के प्रत्येक जिले और तहसील के एग्रो डीलरों से किया गया है ! क्योंकि कीटनाशकों पर जीएसटी लगने से किसानों की खेती की लागत अधिक बढ़ रही है !कीटनाशक पर 18% का टैक्स केंद्र सरकार लगाती है ,जब की खेती में काम आने वाले अन्य इनपुट पर जीएसटी की दर 0% और कहीं 5% है ! ऐसे में कीटनाशक पर अत्यधिक जीएसटी लगने से खेती पर बोझ बढ़ रहा है ! जीएसटी काउंसिल की बैठक के एजेंडे में कीटनाशकों पर जीएसटी की दर कम करने या समाप्त करने पर शीघ्र विचार होना चाहिए !बैठक में क्रैश कोर्स के लिए समय सीमा बढ़ाएँ की भी चर्चा हुई जिसमें केंद्रीय कृषि सचिव से बात करके इसकी अवधि को एक वर्ष के लिए बढ़ाने एवं उस अवधि में कोर्स को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक कीटनाशक विक्रेताओं को सम्मिलित होना चाहिए! इसमें जिला संगठन व राज्य संगठन की ओर से विशेष प्रयास करना बहुत जरूरी है ऐसा सुझाव पारित किया गया।.
कीटनाशक प्रबंधन विधेयक पर भी चर्चा हुई !एसोसिएशन की जानकारी पहुंचाने के लिए एक डिजिटल एप बनाने! कुछ राज्य सरकारों द्वारा रासायनिक उर्वरक के POS, टॉप 20 एवं अन्य मुद्दे पर विक्रेताओं को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है! इस पर आल इंडिया संगठन केंद्रीय कृषि मंत्री और उर्वरक मंत्री के माध्यम से हल निकालने का प्रयास करें यह सुझाव प्राप्त हुआ ।
बैठक में खाद,बीज एवं कीटनाशक के सेम्पल फेल होने या अन्य किसी भी छोटी छोटी बातों के लिए लाइसेंस के निलंबन का मुद्दा केंद्र सरकार के समक्ष उठाने का प्रस्ताव भी आया।
बैठक में मुख्य रूप से ऑल इंडिया संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहनजी कलंत्री, उपाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तमजी खंडेलवाल, महासचिव श्री प्रवीण भाई पटेल, कोषाध्यक्ष श्री अबासाहेब भोकरे, महाराष्ट्र के श्री विनोदजी तारल, गुजरात के श्री अरविंद भाई पटेल, हरियाणा के श्री सरदार हरमेश सिंह, पंजाब के श्री सरदार सुरिंदर सिंह बारीवाला, बिहार के श्री मनमोहन सावरगी, आंध्रप्रदेश के श्री नागी रेड्डी, तेलंगाना के श्री अशोक रेड्डी, हिसार के श्री नाथूरामजी , पटियाला के सरदार श्री बीरेंद्र सिंह कपूर,मध्यप्रदेश के श्री संजयजी रघुवंशी, महाराष्ट्र के श्री जयकिशोर बियाणी आदि उपस्थित थे।