किसानों की मेहनत पर बारिश ने फेरा पानी, कई जिलों में सोयाबीन की तैयार फसल हुई खराब

मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान उठना पड़ रहा है. पहले किसान सूखे की वजह से परेशान हुआ करते थे .लेकिन अब अत्यधिक बारिश के कारण परेशान होना पड़ रहा है. बारिश के चलते किसानों कीसारी फसले बर्बाद हो गयी हैं. ताज़ा मामला सामने आया है मध्य प्रदेशके  मंदसौर  नीमच  धार  इंदौर  उज्जैन व  महाराष्ट्र के  लातूर, बीड, उस्मानाबाद, जालना और परभणी का जहां पर भारी बारिश के कारण सभी जिलों में डैम ओवरफ्लो हो रहे हैं. जिसकेकारण नदियों में बाढ़ है. किसानों के हजारों एकड़ खेत मे पानी घुस गया  हैं, जिससे सारी फसलें खराब हो गई हैं.

भारी बारिश से लातूर जिले के किसान हुए परेशान

कभी सूखे के लिए चर्चा में रहने वाले लातूर जिले के लोग इन दिनों अतिवृष्टि से परेशान हैं. जिले के अहमदपुर तहसील में भी बारिश के कारण नुकसान हुआ है. बाढ़ जैसी बारिश होने के कारण जो सोयाबीन की तैयार फसल बर्बाद हो गई है. सोयाबीन के अंकुरखेत में ही फूटने लगे हैं. जिससे किसानों का लाखों का नुकसान हो गया है. फसलें बर्बाद होने से किसान इन दिनों तनाव में जी रहे हैं .

देवास केकिसान बोलेसोयाबीन के दाने काले होने लगे हैं

अंचल में इन दिनों लगातार बारिश का दौर रुक-रुक कर जारी है। जिसके कारण अब सोयाबीन की फसल पर सकंट के बादल दिखाई दे रहे हैं।मिट्टी: गिली होने से न तो कटाई कर सकते है न ही हार्वेस्टर मशीन से फसल कटवा सकते है। लगातार खेतों में नमी के कारण सोयाबीन का दाना काला होने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.