उड़ीसा का एग्रो स्टार्टअप हाइब्रिड मक्का व धान में नई ऊंचाई किसानों को दे रहा ह। कई सीड कंपनी जुडी

भुनेश्वरवैसे तो उड़ीसा कृषि क्षेत्र में अन्य राज्यों से विकास दर के मामले में पीछे हैं परंतु उड़ीसा में कृषि क्षेत्र के नए एग्रीकल्चर नॉलेज बेस कृषि कंपनियां आने से उड़ीसा में कृषि क्षेत्र को नए पंख लगना शुरू हो गए हैं उन्हीं में से  UDRO   AGRO  SOLUTION कंपनी भी हाइब्रिड मक्का और हाइब्रिड धान के क्षेत्र में रिसर्च बेस्ड कार्य करके ,किसानों को अपने एग्रो स्टार्टर से जोड़ रही है कंपनी के CEO तरुण मोहंतीजो कि तकनीकी सलाहकार होने के साथसाथ 20 वर्ष काकृषि अनुभव होने से उड़ीसा में एक नई पहचान बनाई है।  UDRO  एग्रो सॉल्यूशन ,उड़ीसा के कई जिलों में कई कंपनियों के साथ मिलकर रिसर्च हाइब्रिड मक्का रिसर्च हाइब्रिड धान का बीज उत्पादन कर रहे है।उड़ीसा मैं ही हाइब्रिड मक्कादेने में अपनी भूमिका का निर्वाह कर रही है उड़ीसा में हाइब्रिड धान और मक्का अधिकांशतअन्य राज्यों से आता है।

पीपीपी मॉडलमुख्य मंत्री की मंशाहै

कंपनी के सीईओ तरुण कुमार मोहंती बताते हैं कि राज्य सरकार के साथ पीपीपी मॉडल के तहत भी कई क्षेत्रों में काम करते हुए , पापुलर मक्का धान किसानों तक पहुंचाया है।कंपनिय अपने साथ कई वैज्ञानिकों, एक्सपर्टएवं टीमवर्कएसोसिएट फर्म के तहत मॉडल बनाती है जो विशेषकर हाइब्रिड मक्का और धान परतकनीकी सलाह उन सीडकंपनियों को देती है जो अपना स्वयं का हाइब्रिड मक्का धान का बीज बनाना चाहते हैं।

हाइब्रिडमक्काहाइब्रिड धान का बीजबनवाने के लिएकंपनीआती है

वर्तमान में छत्तीसगढ़ ,आंध्र ,कर्नाटका ,पश्चिम बंगाल गुजरात एवं मध्यप्रदेश में भी कई सीडकंपनियां तकनीकी सलाह हाइब्रिड मक्का बीज पैदा करने में ले रही है कंपनी का फोकस सेल्स मार्केटिंग के अतिरिक्त कई बीज कंपनियों कोट्रायल और प्रबंधन, मार्केट उपलब्ध कराना किसानों की आवश्यकताओं को बताना व्यापार करने के तरीके समझानाइसके लिएवर्क शॉप करतीहै। हाइब्रिड बीज उत्पादन करने के लिए रिसर्च फॉर्म उपलब्ध कराना और भी कईगतिविधियां का संचालन किया जा रहा है। और कई बीज उत्पादक कंपनियां इनके वर्कशॉप में हिस्सा लेकर बीज उत्पादन की बारीकियों को समझ रही है।श्री तरुण कुमार ने बताया है कि जो भी कंपनियां हाइब्रिड मक्का का बेहतर बीज पैदाकरना चाहती है उन्हें UDRO एग्रो सॉल्यूशन से जरूर संपर्क करना चाहिए।क्योंकि हाइब्रिड मक्का का बीज बनाने में कई तकनीकी का सहारा लेना पड़ता है। नरऔर मादाकी क्रॉसिंग मैं कई प्रौद्योगिकी लगती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.