अब मध्य प्रदेश में दूसरे प्रदेश का बीज बेचने के पहले लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा – कृषि मंत्री कमल पटेल

Bhopal -प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान कृषि अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि, प्रदेश से बाहर की  बीज कंपनियां अपना व्यवसाय  मध्यप्रदेश में करती है, तो उन्हें प्रदेश में लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा | यदि जो कंपनी लाइसेंस के बिना व्यवसाय करेगी तो उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी|  कृषि मंत्री पटेल ने उच्च अधिकारियों को इस पर शीघ्र निर्णय लेने के लिए कहा और बताया कि जिले के प्रत्येक उप संचालक कृषि को निर्देशित किया जाए कि, अन्य प्रदेश की   कंपनियां मध्यप्रदेश में व्यवसाय करें परंतु लाइसेंस लेकर ही करें | और जो भी नियमों का उल्लंघन करें उस पर केस दर्ज किया जाए

बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि अन्य प्रदेशों की बीज कंपनियों को मध्यप्रदेश में बीज विक्रय के लिए लाइसेंस अनिवार्य करें जिससे बीजों के भंडारण, वितरण एवं विक्रय की समुचित जानकारी कृषि विभाग के अधिकारियों को रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.