आज का राज्यसभा सत्र किसानों से संबंधित प्रश्न उत्तर और बहस पर अधिक केंद्रित रहा ! सभापति जगदीश धनकर कुछ सदस्यों को कृषि और किसानों की चर्चा पर गंभीरता दिखाने की हिदायत दी और कहा कि किसानों के संबंध में जब चर्चा होती है तो कुछ सदस्य शोरगुल करते हैं जो की उचित नहीं है !
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला वाला पर भड़क उठे और सुरजेवाला को सदन से बाहर जाने का निर्देश दिया सभापति ने कहा कि मैं रणदीप सुरजेवाला , शक्ति सिंह गोविल का नाम लेकर कहता हूं कि आप लोग हंगामा न करें आप किसान को फांसी पर टांग रहे हैं उनका अनादर कर रहे हैं lराजनीतिक कर रहे हैं किसान की इज्जत कीजिए
किसान नेता बंशीलाल गुर्जर ने राज्यसभा मे दहलन उत्पादन एवं खरीदी पर कृषि मंत्री से प्रश्न पूछा
राज्यसभा में किसान नेता श्री बंशीलाल गुर्जर ने कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से दलहन उत्पादन खरीदी के संबंध में पूछा कि 2004 से 2013 तक दलहन उत्पादन की खरीदी क्या थी और 2014 से 2024 तक दहलन खरीदी की स्थिति क्या थी
प्रश्न के जवाब में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़े जोरदार अपने तरीके से प्रश्न का उत्तर देते हुए बताया कि
पहले की सरकार ने 2004 से 2014 तक केवल 6 लाख 29 हजार मैट्रिक टन दलहन की खरीदी की थी परंतु मोदी सरकार आने के बाद 2014 से 2024 तक दलहन की खरीदी एक करोड़ 70 लाख मैट्रिक टन पर पहुंच गई है, मोदी सरकार ने इस समय के दौरान 25 गुना दलहन की खरीदी की गई |
कृषि मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि आने वाले समय में दलहन का उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ मसूर, उड़द व तुवर पुरी की पूरी MSP मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर खरीदी जाएगी |