मक्के की कीमत में भारी गिरावट, MSP से नीचे लुढ़का दाम,

देश में मक्‍का का उत्‍पादन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. सरकार की ओर से इथेनॉल के लिए विशेष तौर पर मक्‍का की खेती के लिए मिशन चलाया जा रहा है. लेकिन देश में मक्का की खेती कर रहे किसानों को मंडियों में उचित दाम नहीं मिल रहे हैं. कई मंडियों में तो दाम MSP से भी नीचे लुढ़क गए हैं.

Advertisement

मक्के की कीमत में भारी गिरावट, MSP से नीचे लुढ़का दाम, जानें आज का भावमक्के के कीमत में भारी गिरावट

मक्के खेती करने वाले किसानों के लिए ये मुश्किल भरा दौर है. दरअसल, पिछले कई हफ्तों से मक्के की दाम में भारी गिरावट देखी जा रही है. केंद्र सरकार द्वारा मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) निर्धारित करने के बाद भी किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. देश की कई मंडियों में मक्के का मौजूदा रेट तय एमएसपी 2400 रुपये प्रति क्विंटल से काफी कम है. इसी बीच मक्के को लेकर अमेरिका के साथ चल रहे ट्रेड डील में अगर अमेरिका भारत से अपनी शर्त मनवा लेता है तो भारत में मक्के की खेती करने वाले किसानों की दशा और भी खराब हो जाएगी. अब बात करें मक्का उत्पादन में दूसरे सबसे अग्रणी राज्य मध्य प्रदेश की तो यहां 7 जुलाई को मक्के का रेट एमएसपी से काफी कम रहा. सीहोर मंडी में मक्के का न्यूनतम कीमत 1751 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया, जो एमएसपी से 650 रुपये कम है. ऐसे में आइए जानते हैं MP सहित देश के अन्य राज्यों में मक्के का मंडी भाव.

मध्य प्रदेश की मंडियों में मक्के का भाव 

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
सिवनी190019001915
सीहोर175119011901
हरदा200021772140
टिमरनी205920852085
सेंधवा200520052005
इंदौर196619661966
अलीराजपुर200020002000

मध्य प्रदेश की मंडियों में मक्के का न्यूनतम भाव 1751 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम कीमत की बात करें तो 2177 रुपये क्विंटल हरदा की मंडी में दर्ज की गई.

अन्य राज्यों की मंडियों में मक्के का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
धर्मपुरी (तमिलनाडु)180020002000
अलीराजपुर (मध्य प्रदेश)200020002000
बबराला (उत्तर प्रदेश)197020001990
मोडासा (गुजरात)212522402240
रय्या (पंजाब)145021202120
पलाकोडे (तमिलनाडु)180020002000

देश की अन्य मंडियों में मक्के का न्यूनतम भाव 1450 रुपये क्विंटल पंजाब के रय्या मंडी में दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम भाव की बात करें तो गुजरात के मोडासा मंडी में 2240 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया.

इथेनॉल और पोल्ट्री फीड से बढ़ी मांग

इथेनॉल और पोल्ट्री फीड के ल‍िए मांग बढ़ने के बाद भी मक्‍के के दामों में गिरावट द‍िखाई दे रही है. बता दें कि सरकार की ओर से इथेनॉल बनाने के लिए मक्‍का की खेती को बढ़ावा देने के लिए मिशन चलाया जा रहा है. मक्‍का को चुनने की वजह यह है कि इसकी खेती कम पानी में संभव है और उत्‍पादन भी अच्‍छा मिलता है. देश के कुल इथेनॉल उत्‍पादन में अभी करीब 51 प्रतिशत उत्‍पादन मक्‍का से हो रहा है, जबिक शेष उत्‍पाद गन्‍ने और धान से पूरा किया जा रहा है. लेकिन मक्‍के का अच्‍छा भाव न मिलने से किसानों को काफी परेशानी हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.