वीर टंट्या मामा ने मातृभूमि और भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया-विष्णु दत्त शर्मा

वीर टंट्या मामा ने मातृभूमि और भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया-विष्णु दत्त शर्मा

इंदौर – वीर टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर आयोजित क्रांति सूर्य गौरव यात्रा के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते
हुवे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र व मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा जनजातीय वर्ग के उत्थान और सर्वांगीण कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित है।भाजपा सरकार जनजातीय भाई – बहनों के विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।आज क्रांतिसूर्य टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर उनके बलिदान स्थल के दर्शन का सौभाग्य मुझे मिला। वीर टंट्या मामा ने मातृभूमि और भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है।श्री विष्णु दत्त शर्मा ने कहा–

राष्ट्र व समाजहित में उनका सर्वस्व समर्पण कभी भुलाया नहीं जा सकता। टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पातालपानी में क्रांति सूर्य गौरव यात्रा रथ का अभिनंदन कर टंट्या मामा जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर श्री विष्णु दत्त शर्मा ने कहा की वीर टंट्या मामा के शौर्य व बलिदान अब जन जन तक पहुंचेगा और देश इस से प्रेरित होगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published.