रिलायंस फाउंडेशन के “हेल्पलाइन एक्सपर्ट”  अनुबंधित हुए  कृषि वैज्ञानिक भानु प्रताप _

किसानों को फसलों की उन्नत कृषि तकनीक विषयक  ऑनलाइन  परामर्श  उपलब्ध कराने , रिलायंस फाउंडेशन द्वारा शहडोल के पूर्व  वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक एवम भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष भानु  प्रताप  सिंह को ” हेल्पलाइन एक्सपर्ट ” के  रूप में अनुबंधित किया गया है । मध्य प्रदेश एवम छत्तीसगढ़ के किसान , अपनी कृषि विषयक तकनीकी जिज्ञासाओं के समाधान हेतु , रिलायंस  फाउंडेशन  के टोल फ्री नंबर 1800419800 पर प्रातः 9.30 से शाम 7.00 बजे तक कॉल कर निःशुल्क कृषि परामर्श  प्राप्त कर सकते हैं ।

उल्लेखनीय है कि , अपनी 29 वर्षों की शासकीय सेवा से , 2003 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के पश्चात , आप सहकारिता के माध्यम से  उन्नत प्रमाणित /आधार  बीजों के उत्पादन / वितरण के साथ , पिछले दो दशकों से भी ज्यादा समय से , किसानों की  निःशुल्क परामर्श सेवाओं से जुड़े हुए है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.