पशुओं और फसलों के लिए टेलीमेडिसिन की व्यवस्था

Bhopal- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने दो दिवसीय चिंतन बैठक के दौरान पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि, फोन करके टेली मेडिसन के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं. पशुओं की बीमारी के लिए भी वेटरनरी टेलीमेडिसिन की व्यवस्था कर रहे हैं, डॉक्टर वहां बैठेंगे किसी गांव के व्यक्ति द्वारा फोन पर पूछा कि हमारी गाय बीमार है, तो बीमारी के लक्षण उसके आधार पर ही फोन पर दवा दी जाएगी. वैसे ही जैसे फसल की बीमारी के लिए बैठक में तय किया गया है कि फसल फोन पर ही उनको एडवाइज किया जाएगा. इंसान के लिए पशुओं के लिए और फसलों के लिए पहले मेडिसन लागू करने की योजना बनाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.